बंदर ने मंदिर श्रद्धालु से चश्मा झपटा, देखिये चश्मा वापस देने के लिए बंदर की सौदेबाजी
Monkey Viral Video: बंदरों की कई आदतें इंसानों से मिलती जुलती होती है. वो इंसानों की तरह ही काफी शौकीन होते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक बंदर मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु का चश्मा उससे छीन लेता है और फिर शुरू होती बंदर से चश्मा वापस लेने की कवायद. देखिये मजेदार वीडियो.