Monkeypox In India: भारत में दी मंकीपॉक्स ने दस्तक, जानिए कैसे बच सकते हैं आप...
Jul 16, 2022, 13:00 PM IST
Monkeypox In India: कोरोना के संक्रमण से जैसे तैसे देश और दुनिया ने खुद को संभाला और एक नए वायरस ने दस्तक दे दी... मंकीपॉक्स नाम के इस वायरस ने लोगों के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है.. लेकिन भारतीय अब तक इस वायरस से बचे थें क्योंकि देश में इस वायरस का कोई भी मामला नहीं पाया गया लेकिन अब भारत के नागरिकों की समस्याएं बढ़ सकती है क्योंकि इस वायरस ने देश में दस्तक दे दी है. जानक्वेरी के आज के इस अंक का मुद्दा भी यही है कि ये वायरस क्या है और भारत में कैसे आया और वर्तमान में इसकी क्या अपडेट है...