मूलांक 4 के जातकों के लिए लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, जानें आचार्य लंकेश के साथ
Jun 12, 2022, 09:45 AM IST
आपके जन्म की तारीख से मूलांक का निर्धारण होता है. अगर आपके जन्म की तारीख 4, 13, 22, है, तो आपका मूलांक 4 होगा. आप कुछ उपायों को अपनाकर अपने आने वाले सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं. आज हम आचार्य लंकेश से उन उपायों के बारे में जानेंगे.