भैंसा लेकर गलियों में आ गए यमराज, कहा- `मेरा वर्कलोड मत बढ़ाओ भाई, मास्क लगाओ`
Apr 09, 2021, 12:27 PM IST
यूपी के मुरादाबाद से एक वीडियो सामने आया है जहां यमराज की वेशभूषा धारण कर एक व्यक्ति ने लोगों को समझाया कि मास्क लगा लो वरना यमराज खुद ही उठाने आ जाएंगे. यमराज के हाथ में एक माइक्रोफोन है, जिसपर लिखा है 'मेरा वर्कलोड मत बढ़ाओ'. कोरोना कहर के बीच भी लोगों की लापरवाही देखते हुए कलाकारों के एक समूह ने यह अनोखा कदम उठाया है. यह यमराज लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. यमराज का भैंसा भी उनके साथ ही टहल रहा है.