Moradabad Riots: मुरादाबाद दंगे के वक्त 11 साल के रहे कैलाश प्रजापति ने बताया, कैसे भड़की थी चिंगारी
Moradabad Riots Eyewitness Story: मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट आज यूपी विधानसभा में सार्वजनिक कर दी गई. 43 साल पहले 13 अगस्त 1980 को हुए दंगों के वक्त 11 साल के रहे कैलाश प्रजापति से भी ज़ी मीडिया की बात हुई. कैलाश प्रजापति ने बताया कि वो छोटे थे लेकिन उन्होंने सब अपनी आंखों से देखा. कैलास प्रजापति ने बताया की बहुत बड़ी भीड़ थी, जो पथराव कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की और कई लोग मारे गए थे.