Moradabad video: हाईवे पर नदी के पानी से होकर गुजर रही गाड़िया, 1 दर्जन गांवो मे घुसा पानी
कोशी नदी का जलस्तर बढ़ने से मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना क्षेत्र के करीब 1 दर्जन गांवो मे पानी घुसा है. गांवो के मार्गो और खेतो मे कोशी नदी का पानी घुसा. मुरादाबाद लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक तरफ सड़क पर पानी पहुंचा. हाईवे पर पहुंचे नदी के पानी से होकर गाड़िया गुजर रही है.