Bijnor: कई साल से बाल खा रही थी 14 साल की लड़की, ऑपरेशन किया तो डॉक्टर रह गए हैरान
Bijnor Girl Eating Hair: बचपन से बाल खाने की आदत मासूम बच्ची की जान पर आफत बन आई. पेट में दर्द होने की शिकायत पर डॉक्टरी जांच में मासूम बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा होने का खुलासा हुआ. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के जरिए 2 किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा पेट से निकालकर सफल ऑपरेशन किया. मेडिकल लैंग्वेज में बाल खाने की इस बीमारी को ट्राईकोबेज़ार कहते हैं.