video: पूरी बारात पहुंची अस्पताल, बस एक भूल पड़ी बराती-घराती पर भारी
संभल में एक शादी की दावत में एक्सपायरी डेट वाले मसालों से बने खाने को खा कर 24 से ज्यादा बराती और घरातियों की तबीयत बिगड़ गई. पेट दर्द , उल्टी ,चक्कर की शिकायत होने के बाद उन सब को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. खाद्य विभाग की लापरवाही की वजह से जिले की दुकानों पर एक्सपायरी डेट वाले मसाले बिक रहे हैं.