Kasganj News: शादी की दावत खाते ही मेहमानों की बिगड़ी तबीयत, करीब 60 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Kasganj News: यूपी के कासगंज में शादी की दावत खाने से लगभग 60 लोग बीमार पड़ गए. जानकारी के मुताबिक जैसे ही दावत खाकर लोग अपने घर पहुंचे कि सब को नशा सा छा गया. इसके बाद परिजनों ने बीमार लोगों को निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. पूरा मामला जनपद कासगंज के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बस्तर का है जहां की रहने वाली श्याम बाबू के घर में बेटी की शादी थी जिसके चलते गुरुवार रात दावत खाने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे थे काफी लोग दावत खाकर वापस जा चुके थे गांव के ही रहने वाले जीतू ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही लोग खाना खाकर अपने घर पहुंचे की देर रात उनके ऊपर नशा छाने लगा और बेहोशी सी छा गई. इसके बाद तत्काल लोगों को सरकारी अस्पताल तो किसी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.