इंसानों से भी अच्छे से नहाता है यह जानवर, वीडियो देख आपका भी कर देगा नहाने का मन
Feb 09, 2023, 20:00 PM IST
Seal Funny Video: सोशल मीडिया पर एक सील का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सील स्वीमिंग पूल में बड़े ही आराम से और मजे से साबुन लगा लगा कर नहा रहा है. सील के इस वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो.