Cute Baby Dance: पुष्पा के सामी-सामी गाने पर बच्ची ने किया गजब का डांस, क्यूटनेस के हो जाएंगे दीवाने...
Sep 14, 2022, 16:27 PM IST
Cute Baby Dance: सोशल मीडिया पर बच्चों के डांस की ढ़ेरों वीडियो सामने आती है जिसे खुब प्यार भी दिया जाता है. आज कल एक क्यूट बच्ची के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची पुष्पा मूवी के सामी-सामी गाने पर गजब का डांस करती हुई दिखाई दे रही है. डांस करते हुए बच्ची इतनी क्यूट लग रही है कि हर कोई इसे खूब प्यार दे रहा है. देखिए वीडियो...