Dangerous stunt: भूलकर भी न करें यह स्टंट माँ-बाप अपने बच्चों को करें सावधान,स्टंट देखकर रह जाएगे दंग
Feb 01, 2023, 16:27 PM IST
Dangerous stunt: सोशल मीडिया पर एक स्टंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जितना स्टंट देखने में आसान लग रहा है. उस से कई ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता हैं. आप लोग वीडियो में देख सकते है किस तरहा तीन लड़के खड़े हुए है जिनमें से दो लड़के पहले जम्प करते है उसके बाद जो लड़का बीच मे खड़ा होता है. उसके जम्प करते ही उसको तांग अड़ाकर गिरा देते है काफी लोग इस स्टंट को कर रहे है,लेकिन स्टंट काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.