Most disgusting momos: मोमोस से निकले जिंदा केकड़े, क्या आप खाना चाहेंगे ऐसा खाना?
Feb 09, 2023, 19:09 PM IST
Most disgusting momos: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मोमो के अंदर से जिंदा केंकड़े निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स देखकर चौंक जा रहे हैं. कोई इसे फेक बता रहा तो कोई इसे एक प्रैंक वीडियो. देखिए वीडियो.