Cat Funny Video: रबर बैंड से खेलना बिल्ली को पड़ा भारी, जो हुआ उसे देख दया के आएगी हंसी
Feb 17, 2023, 15:54 PM IST
Cat Funny Video: सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बिल्ली एक इलास्टिक से खेल रही है, कभी उसे गिटार के जैसे बजा रही है तो कभी उसे जोर से खीच रही है. खेल के दौरान अचानक से रबर बैंड टूट जाता है और बिल्ली को जोरदार चोट लग जाती है.