Sheep Viral Video: भेंड को अपनी शक्ल नहीं आई रास, दरवाजे में देखकर किया ऐसा काम
Jul 14, 2023, 23:54 PM IST
Sheep Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भेंड का वीडियो इनदिनों जमकर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में एक भेंड स्टील के दरवाजे पर अपना चेहरादेख कर गुस्सा हो जाता है और फिर लगातार उसपर हमला करने लगता है. भेंड की इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी छुट रही है और लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो.