Online Class के बीच बच्चे का माइक रह गया ओपन, टीचर को लेकर बोल दी ऐसी बात कि Viral हो गया Video
Jul 17, 2021, 15:54 PM IST
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज के एक नामी गर्ल्स स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट का टीचर पर कमेंट तेज़ी से वायरल हो रहा है. स्टूडेंट को मालूम नहीं था कि उसका माइक ऑन है, वो कह रही है "सोशल स्टडी की मैम कितना सज के आई हैं." पीछे से बच्ची के गार्जियन पूछते हैं कि लिपिस्टिक लगाई हैं या नहीं? तो बच्ची कहती है, "कान का लगाई हैं, हाई लाइटर लगाईं हैं... काजलो तक लगाई हैं. गोरी दिख रहीं हैं. इनके नाक में कीलो डाल दें." वहीं, टीचर भड़क जाती हैं और उसे जमकर डांट लगाती हैं. हालांकि, बच्चे और गार्जियन ने टीचर के श्रृंगार पर कमेंट किया, वह निश्चित तौर पर अनुशासनहीनता है और इसका समर्थन नही किया जा सकता. बच्ची से ज्यादा दोषी उसके परिजन हैं जो मिलकर टीचर पर कमेंट कर रहे हैं.