बिन ड्राइवर के कैसे चल रही है बाइक! Video देख आप ही बताइए इसे स्टंट कहें या बेवकूफी?
Oct 20, 2021, 08:45 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर बैठा तो है, लेकिन ड्राइवर सीट खाली पड़ी है और फिर भी बाइक आराम से चल रही है. स्टंट का यह वीडियो देख यूजर्स बोले- क्या यह Tarzan the Wonder Bike है?