विस्तार से जानें UP के उस Most Wanted Don के बारे में जिसे इंटरपोल भी नहीं पकड़ पाई
Jan 28, 2021, 10:14 AM IST
उत्तर प्रदेश के टॉप टेन माफियाओं में नंबर वन पर लिस्टेड बदन सिंह बद्दो के खिलाफ प्रशासन ने एक और कदम उठाया है. लेकिन आज भी 2.5 लाख का इनामी माफिया बदन सिंह बद्दो पुलिस के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ है. बद्दो के फरार होने की कहानी जितनी फिल्मी है, उतना ही उसके ट्रक ड्राइवर से माफिया बनने तक का सफर. उसे फरार हुए 2 साल होने को आ गए लेकिन पुलिस को आज तक उसका सुराग नहीं मिला. सुपारी किंग के नाम से जाना जाने वाले बद्दो कई हत्याओं का मुख्यारोपी है. रंगदारी वसूलने के साथ लोगों की जमीन पर कब्जा कर वह बड़े भू-माफियाओं की लिस्ट में भी शामिल है. आप भी जानें कौन है ये डॉन...