Viral Video: अधेड़ पर जल्लादों की तरह टूट पड़ीं मां-बेटी, बाल पकड़कर गिराया डंडे से पीटा
प्रदीप कुमार राघव Tue, 03 Sep 2024-11:56 pm,
Jhansi/Abdul Sattar: झांसी एरच थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मां और बेटी एक महिला को पड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दरवाजे के बाहर रखी ईंटों को लेकर पड़ोसी महिला से विवाद हो गया. जिसके बाद मां और बेटी ने एक महिला के बाल पड़कर उसे बुरी तरह खींचा और डंडे से पिटाई की. इस दौरान वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने पिट रही महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने आरोपी मां और बेटी खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.