जब मम्मी ने धो डाला तो थर-थर कांपने लगा बंदर, अक्ल ठिकाने आई Viral Video
Monkey Viral Video : मम्मी ने पानी से भागते बंदर के बच्चे को धो डाला, क्योंकि बच्चे नहाने से बहुत घबराते हैं. ऐसे में बंदर के बच्चे को मां ने ऐसे ही धो डाला.पानी में नहाकर बंदर का बच्चा बुरी तरह कांपने लगा.फिर किसी ने खाने को केला दिया तो फिर उसकी जान में जान आई.