घोर कलियुग: शादी पर सास ने दूल्हे को लगवाए कश, वीडियो पर बवाल
Jul 01, 2023, 22:54 PM IST
Shadi Ka Video: शादी पर सास ने दूल्हे को सिगरेट पिलाई.ससुर ने लाइटर जलाया और सास ने उसे जलाया.फिर दूल्हे को ओंठो से सिगरेट के कश लगाए.शादी का ये वीडियो वायरल हो गया. कहा जाता है-गुजरात के कुछ इलाकों में ये परंपरा है, लेकिन इस पर विवाद पैदा हो गया.