अजब - गजब लव स्टोरी...10 बच्चों की मां का आया कुंवारे लड़के पर दिल, गांव वालों ने करा दी शादी
May 01, 2023, 21:54 PM IST
कहते है जब किसी से प्यार होता है तो सही गलत कुछ भी नज़र नहीं आता है. ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक का दिल 10 बच्चों की मां की पर इस कदर आ गया है कि दोनों का प्यार देखकर गांव वालों ने शादी तक करवा दी, शादी होने के बाद दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें बड़हलगंज इलाके के दादरी गांव का मामला वहीं आस-पास के गांव में ये शादी की खूब चर्चा हो रही है