Watch Video: गोद में नवजात बच्ची का शव लेकर दर-दर भटकती रही मां, जानें कैसे हुई मासूम की मौत?
Jul 13, 2022, 02:54 AM IST
यूपी के हरदोई में एक माह की बेटी की लाश लेकर इंसाफ की खातिर एक मां एसपी दफ्तर पहुंची. महिला ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. दरअसल, 6 दिन पूर्व पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के चलते दंपत्ति और उनकी एक माह की बेटी घायल हो गई थी. आज उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गई. मां का आरोप है कि पति पत्नी बेटी को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे, जहां मौजूद सब इंस्पेक्टर ने गाली गलौज कर उन्हें भगा दिया. जिसके बाद पीड़िता बेटी की शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराने और पूरे मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं. दरअसल, उपचार के लिए दंपत्ति मासूम को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे. रास्ते में किशनपाल ने बेटे अजीत ने मारपीट की. इस दौरान दंपत्ति समेत बच्ची को भी चोटें आई. मासूम का इलाज चल रहा था. वहीं, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. देखें वीडियो...