मदर्स डे स्पेशल: डॉक्टर से जानें- डिलिवरी के बाद ब्लीडिंग जैसी किन बीमारियों से जूझती हैं महिलाएं और क्या सावधानी बरतें
Sun, 14 May 2023-12:00 pm,
सीके बिरला हास्पिटल गुड़गांव में डॉ. आस्था दयाल का कहना है कि बच्चे के जन्म के साथ मां का भी नया जन्म होता है. डिलीवरी के बाद सीजेरियन या नार्मल डिलिवरी दोनोंमें समस्याएं होती हैं.लेकिन पोस्ट डिलीवरी के बाद ज्यादा ब्लीडिंग समस्या हो सकती है. मूड स्विंग चिड़चिड़ाहट के अलावा सीने में दर्द, दौरा पड़ने को हल्के में न लेना.