खुद को साउथ फिल्मों का हीरो समझ बैठा बाइक वाला, चलते ट्रैफिक में कर दी जानलेवा गलती
Jan 03, 2023, 11:09 AM IST
Bike Accident Viral Video: आपने कई साउथ मूविज में देखा होगा कि हीरो ने चलते ट्रक को हाथों से रोक लिया, या फिर एक ही गोली से दो विलेन या बदमाश मार गिराए. खैर ये तो फिल्मों की बातें हैं, लेकिन जब असल जिंदगी में एक बाइक सवार युवक ने चलती कार को लात मारकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो जो हुआ उसमें उसकी जान भी जा सकती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.