...जब बर्फीली सड़क पर कार के सामने आ गए `पहाड़ों के भूत`
Jan 28, 2023, 13:36 PM IST
Mountain Ghost Viral Video: पहाड़ों में रात को जब बर्फबारी के दौरान सब घरों में दुबके होते हैं, यहां तक जानवर भी दिखाई नहीं देते तब सड़कों पर निकलते हैं पहाड़ों की भूत (Mountain Ghost), यानी Snow Leopard. स्नो लिओपार्ड का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.