WATCH: मुंह से आग निकालने का स्टंट बना जानलेवा, हो गई दर्दनाक मौत Video Viral
Aug 06, 2023, 17:54 PM IST
Chhatarpur News: कानपुर के रहने वाले शख्स को कलाकारी दिखानी भारी पड़ गई. छतरपुर जिले के नौगांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुंह में पेट्रोल डाल आग निकालने वाले करतबी युवक की मौत हो गई. पेट्रोल अधिक पीने से मृत्यु होना कारण बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक पेट्रोल पीकर अपने मुंह से आग निकाल रहा था लेकिन एक दम से अधिक आग लगने और अधिक पेट्रोल पीने से युवक की मौत हो गई.