Train accident viral video : चलती ट्रेन पर शख्स को स्टंट करना पड़ा भारी, पिलर से टकराया सर, देखिए फिर क्या हुआ...
Jun 11, 2023, 13:54 PM IST
सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह हो जाएंगे.आप इस वायरल वीडियो में देख सकते कैसे एक शख्स स्टंट करना भारी पड़ गया है, आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं शख्स चलती ट्रेन के गेट पर लटकता है, ठीक वैसे ही एक खंभा आ जाता है, जिससे टकराने की वजह से शख्स का बैलेंस बिगड़ता है और वो जमीन पर जा गिरता है..वहींये शख्स जिंदा बचा या इस इसकी मौत हो गई ये पता नहीं सका है लेकिन कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि इसकी जान चली गई है..आप भी देखिए..