Eid al-Adha: बकरीद को लेकर आया शाही फरमान, खुले में कुर्बानी न देने की अपील
Jun 23, 2023, 19:27 PM IST
ईद उल अजहा मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, ऐसे में ईद उल अजहा के मौके पर दिल्ली की शाही मस्जिद फतेहपुरी से शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम साहब ने जी मीडिया से बात करते हुए देश के मुसलमानों से खास अपील की आइए एक नज़र डालते हैं उन्होंने क्या कहा....