Uttarkashi News: फिर धधक उठे उत्तरकाशी के जंगल, आग की चपेट में बाड़ाहाट रेंज और मुखेम रेंज के वन
Uttarkashi News: उत्तरकाशी के जगंल एक बार फिर धधक उठे हैं. वन विभाग के बाड़ाहाट रेंज, मुखेम रेंज और डुंडा रेंज समेत धरासू रेंज के जंगलों में फिर आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही है, जिससे लाखों की वन संपदा जलकर नष्ट हो रही है. आपको बता दे जनपद में नवंबर, दिसंबर ,जनवरी महीने में भीषण आगजनी हुई थी. अब एक बार फिर से जनपद के जंगल जल रहे है. जिसे बुझाने की कोशिश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है.