Lucknow: क्या शस्त्र के चक्कर में शुरू होगी, Abbas Ansari की जेल यात्रा?
Aug 08, 2022, 14:09 PM IST
योगी सरकार 2.0 में बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार के परिजनों और उनके करीबियों पर लगातार एक्शन हो रहा है. रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब भारी संख्या में पुलिस बल मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के आवास पर यूपी पुलिस की टीम दबिश देने उनके सरकारी आवास पर धमक गई. यूपी पुलिस ने ये दबिश दरुलशफा के विधायक अब्बास अंसारी के निवास संख्या 107 पर दी है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ की एक कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने महानगर पुलिस को 10 अगस्त तक अब्बास को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. दरअसल, अब्बास का शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर का मामला अभी भी लंबित है. आरोप है कि लखनऊ पुलिस को बिना संज्ञान में दिए शस्त्र लाइसेंस, नई दिल्ली ट्रांसफर किया गया.