Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की आखिरी चिट्ठी खोलेगी अहम राज, जहर वाली थ्योरी में कितना सच
Mukhtar Ansari Funeral Time: माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को हार्ट आने से मौत हो गई. लेकिन मुख्तार के परिजनों का आरोप है कि मुख्तार को धीमा जहर दिया गया था. 18 मार्च से मुख्तार की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. वहीं परिजन जो आरोप लगा रहे हैं वहीं बातें मुख्तार की एक चिट्ठी में भी पाईं गई हैं. लेकिन जहर वाली थ्योरी में कितना सच है यह एक जांच का विषय है.