Mukhtar Ansari Fake License Case: मुख्तार अंसारी को आज मिलेगी सजा, जानें 36 साल पुराने किस मामले में कोर्ट ने माना दोषी?
Mukhtar Ansari Fake License Case: फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है. 36 साल पहले हुए इस फर्जीवाड़े को लेकर आज वाराणसी MP/MLA कोर्ट सजा सुनाएगी. मुख्तार अंसारी के खिलाफ ये तीसरा मुकदमा है जिसमें अदालत सजा सुनाएगी.