Mukhtar Ansari Funeral: कैमरों की निगरानी में निकला माफिया मुख्तार का जनाजा, भारी भीड़ हुई शामिल
Mukhtar Ansari Funeral Video: माफिया से राजनेता बने मुख्तार का आज गाजीपुर में जनाजा निकला. इस जनाजे में परिवार और परिजनों के अलावा भारी भीड़ शामिल हुई. मुख्तार के शव की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेताब दिखी. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीसीटीवी लगे रहे. और बाहरी लोगों पर पूरी तरह से नजर रखी गई.