Kasganj News: जेल से बाहर आएगा मुख्तार का बेटा!, भाई उमर ने बताई अंदर की बात
Kasganj News: मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी से मिलने उनका भाई उमर अंसारी कासगंज जेल पहुंचा. मुलाकात के बाद उमर अंसारी ने बताया, "मुलाकात हो गई। वे स्वस्थ हैं, रोज़ा रख रहे हैं...ज़मानत का प्रयास चल रहा है। कोर्ट में लंबित है, उम्मीद है जल्द ज़मानत हो जाएगी. "