अतीक के बाद क्या मुख्तार अंसारी का नंबर, माफिया के भाई अफजाल ने सवाल पर दी चेतावनी
Apr 18, 2023, 15:27 PM IST
अतीक अहमद और अशरफ के प्रयागराज में एनकाउंटर के बाद चर्चाएं हैं कि अगला नंबर मुख्तार अंसारी का है. इस सवाल पर मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने कहा है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. अहंकार तो रावण का भी नहीं टिका था.