हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर विसर्जित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां, तस्वीरों में चाचा शिवपाल के साथ अखिलेश यादव
Oct 17, 2022, 13:45 PM IST
Lucknow: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां नमामि गंगेघाट पर विसर्जित होंगी. इससे पहले वीआईपी घाट पर अस्थियों का विसर्जन होना था, लेकिन बाद में बदलाव कर दिया गया. आज करीब 12 बजे मुलायम सिंह की अस्थियां हरिद्वार पहुंचेंगी. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिजनों समेत यहां मौजूद रहेंगे.इसकी तस्वीरें सपा ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर की हैं. सपा प्रमुख के साथ तस्वीरों में उनके परिवार के कुछ लोग भी नजर आए हैं.