Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव से पटखनी खाकर पहलवान बन गया सीआईडी इंस्पेक्टर, दोबारा मिला तो नेताजी ने कान में कही थी ये बात...
Oct 10, 2022, 10:45 AM IST
Mulayam Singh Yadav Unheared Story: 'जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है।' प्रदेश में समाजवादी पार्टी के उभार के साथ ही एक नारा लोगों की जुबां पर छा गया था प्रदेश की राजनीति में मुलायम का जलवा सक्रिय राजनीति में कभी कम न हुआ. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह से जुड़ी लगभग हर खबर हर जानकारी देश दुनिया के कोने-कोने तक है, लेकिन एक कहानी जो है दो बस कुछ ही लोगों तक और एक किताब के चंद पन्नों में ही रह गई. ये कहानी से मुलायम सिंह के उस दौर की जब सत्ता के अखाड़े में अपने दांव से चित्त कर देने वाले नेता जी पहलवान हुआ करते थे. कथा कॉर्नरके आज के इस अंक में नेताजी के अखाड़े की उसी अनसुनी कहानी से आपको रूबरू कराएंगे...