Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के यादगार भाषण, जो इतिहास बन गए
Oct 10, 2022, 12:38 PM IST
Mulayam Singh Yadav Memorable Speeches : समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह करीब 8:15 आखिरी सांस ली. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को जो आयाम दिया भुलाए नहीं भूला जा सकता. वह पिछड़े वर्ग के मसीहा कहे गए, जिन्होंने हमेशा ही कहा था कि जब तक समानता नहीं आएगी आरक्षण जारी रखना ही होगा. इसके अलावा ऐसे कई भाषण हैं और बातें हैं जो यादगार बन गए, और जिन पर संसद में भी खूब तालियां बजीं.