Mulayam Singh Yadav Death: जब चुनाव जीते बिना विधायक बन गए थे मुलायम सिंह यादव, बचपन के दोस्त ने सुनाई दिलचस्प कहानी
Oct 10, 2022, 10:13 AM IST
Mulayam Singh Yadav Death: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबियों में उनके बचपन के मित्र पूर्व मंत्री तोताराम यादव भी हैं. उन्होनें जी मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव की शिक्षा के अलावा पहलवानी से लेकर राजनीतिक जीवन के सफर तक की अनसुनी कहानी सुनाई. मुलायम ने जहां पहलवानी में बड़े बड़े पहलवानों को पछाड़ दिया तो वहीं मुलायम ने अपने गुरु नत्थूसिंह के कहने पर पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद मुलायम ने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. दोस्त तोताराम ने मुलायम सिंह यादव के बारे में क्या-क्या बात बताई इस वीडियो में सुनिए...