Video: पबजी वाले प्यार ने हर्षदा से बनी जीनत फातिमा को पहुंचाया अस्पताल, देखें क्या है मामला
Moradabad Fatima Fuzail News:मुंबई की हर्षदा को पब्जी खेलते खेलते मुरादाबाद के फुजेल से प्यार हो गया और प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि वो घर छोड़कर उसके साथ भागकर मुरादाबाद आ गई, जहां धर्म परिवर्तन कर हर्षदा ने अपना नाम जीनत फातिमा रख लिया और फिर फुजेल से निकाह भी कर लिया. दोनो मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे, लेकिन दोनों के बीच नोकझोंक इस कदर होने लगी की हर्षदा उर्फ जीनत ने फांसी के फंदे पर खुद को लटका लिया. गनीमत ये रही कि उसकी जान नहीं गई पर हर्षदा उर्फ जीनत की हालत इतनी बिगड़ गई कि आज वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. मुरादाबाद को निजी अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेटर पर उसका इलाज जारी है. वहीं हर्षदा के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने फुजेल और उसके पिता पर केस दर्ज कर लिया है.