Mumbai: 10वीं क्लास में छात्र के आए केवल 35% मार्क्स, देखिये फिर पिता ने जो किया कर देगा हैरान
Mumbai Viral Video: हर मां-बांप चाहते हैं कि पहली बोर्ड परीक्षा यानी 10वीं क्लास में उनके बच्चे के अच्छे से अच्छे मार्क्स आएं. और अगर कम नंबर आते हैं तो ज्यादातर अभिभावक या तो अपने बच्चों को बुरी तरह डांटते हैं या फिर नाराजगी जताते हैं. लेकिन मुंबई में जब एक छात्र के 10वीं की परीक्षा में केवल 35% मार्क्स आए तो उसके पिता ने उसे ना पीटा और ना हीं डांटा बल्कि इसे जश्न की तरह मनाया, देखें वीडियो.