Watch Video: कैसे हुई थी हत्या, कब्र से निकला मुर्दा खोलेगा मौत के राज
Feb 05, 2023, 13:09 PM IST
उत्तर प्रदेश के बहराइच में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सवा दो माह बाद कब्र से बाहर निकाला गया शव मौत के राज खोलेगा. दरअसल, बहराइच के रसूलपुर लक्ष्मणपुर गांव निवासी एक कैटर्स को उसके दोस्त बीते साल 23 नवंबर को बुलाकर ले गए थे. इसके बाद अगले दिन 24 नवंबर को उसका शव मिला था. तब परिवार के लोगों ने सड़क हादसा समझकर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था. इसके बाद युवक के दोस्तों द्वारा पीटकर उसकी हत्या करने की बात सामने आई. मामले में मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव को सवा दो माह बाद कब्र से बाहर निकलवाया गया. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में मृतक के साले मोहम्मद कलीम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीजा के साथ अमवा मौलवी गांव निवासी अशरफ और अली नगर गांव निवासी गुल्ले काम करते था. दोनों दोस्त 23 नवंबर को जाबिर को रात के समय बुलाकर ले गए. इसके बाद उसका शव बरामद हुआ. तब परिवार के लोगों ने सड़क हादसा समझकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया. जब कुछ दिन गुजरा तब गांव के किसी व्यक्ति ने जाबिर की खेत में पिटाई के साक्ष्य दिए. इसके बाद सामान्य मौत के मामले में पिटाई कर हत्या का एंगल जुड़ गया. तब परिवार के लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्रक देकर मामले में जांच की गुहार लगाई. देखें वीडियो...