Bulandshahr News: चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले का इकबाल-ए-जुर्म का वीडियो वायरल
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर खुर्जा के तरीनान में सरे बाजार समीर नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है. अपना नाम नवाब बताने वाले युवक ने खुद वीडियो वायरल कर इकबाल-ए-जुर्म कबूल किया है. नवाब ने हत्या की वजह बताते हुए पुलिस प्रशासन से रहम की भीख मांगी है और खुद को पुलिस के हवाले करने की बात भी कही है.