मुर्गा-मुर्गी की अनोखी लव स्टोरी, पिंजरे में बंद मुर्गे को ऐसे छुड़ाया WATCH VIDEO
Oct 09, 2022, 11:09 AM IST
Murga Murgi Ki Love Story: कहते हैं कि प्यार अगर सच्चा हो तो दुनिया की कोई बंदिश आपको अपने प्रेमी से जुदा नहीं कर सकती है. अनोखी प्रेम कहानी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक मुर्गे को पिंजड़े में कैद कर देता है जिसे छुड़ाने के लिए वहां एक मुर्गी आ जाती है. देखिए कैसे मुर्गी ने मुर्गे को पिंजड़े से आजाद किया...