Muskan Baby stage video: सैकड़ों की भीड़ में जब मुस्कान बेबी ने कूद-कूदकर हिलाई कमर, घायल हुई दीवानी जनता
Jun 16, 2023, 11:54 AM IST
सपना चौधरी के बाद यदि कोई किसी के डांस को पसंद करता है तो वह है मुस्कान बेबी. मुस्कान बेबी अपने डांस के चलते लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है. अब ऐसे में मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि स्टेज पर पीला रंग का सूट पहनकर मुस्कान बेबी जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. हर कोई मुस्कान बेबी के डांस का दीवाना हो गया है. आप भी देखिए..