WATCH: मुस्लिम लड़की ने सीएम योगी से लगाई गुहार, `बुर्के के अंदर मुझसे गलत काम कराना चाहते हैं`
Jul 25, 2023, 20:04 PM IST
Muslim Girl Viral Video: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवती ने एसपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. युवती ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके मुताबिक उन्होंने भी उसका उत्पीड़न किया. इसके विरोध में युवती ने करीब दो साल पहले केस दर्ज कराया था. मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी सिलसिले में उसने एसपी कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया. युवती ने अपने कपड़े भी उतारने का प्रयास किया. सूचना पर कोतवाली से महिला पुलिस पहुंच गई और उसे अपने साथ ले गई. वीडियो में सुना जा सकता है कि युवती जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रही है, 'मुझे ऐसा बुर्का नहीं चाहिए जो बुर्का नंगा करता हो. बुर्के के अंदर मुझसे गलत काम कराना चाहते हैं, मेरी हेल्प करो योगी जी'.