Girls Fight video: बुर्के वाली लड़कियों में क्लास से लेकर सड़क तक चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
बुर्के वाली लड़कियों ने बिहार के सीवान में ऐसा बवाल काटा कि हर कोई देखता रह गया. सीवान में लड़कियों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. क्लासरूम से लेकर सड़क तक हाथापाई करती दिखीं.सड़क पर बुर्का पहने लड़कियों का फाइट वायरल. ब्वॉयफ्रैंड को लेकर भिड़ गईं बुर्के वाली छात्राएं. क्लासरूम से लेकर सड़क तक छिड़ा संग्राम