Bareilly News: मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी ने समझाई CAA की ABCD, कहा `ये कानून नागरिकता देता है छीनता नहीं`
Maulana Shahabuddin on CAA: गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश से देश भर में CAA को लेकर चर्चाएं फिर गर्म हो गई हैं और कुछ लोग मुसलमानों को बहकाने, डराने और गुमराह करने में लग गए हैं. इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने CAA क़ानून लागू किये जाने पर प्रेस को जारी किये गये बयान में इस कानून के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस क़ानून का अध्धयन करने के बाद स्पष्ट तौर पर पता चला कि इस क़ानून से भारत के मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है, यह कानून नागरिकता लेता नहीं देता है.