Video: यूपी की शादियों में पूरे प्लान से आती थीं MP की चोरनियां, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
Dec 01, 2022, 12:45 PM IST
मुजफ्फरनगर/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोरनी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हाई प्रोफाइल शादी विवाह पार्टियों में शामिल होकर आभूषण और नकदी लेकर फरार हो जाता था. चोरों का गैंग, वर और वधू पक्ष के साथ घुल-मिल कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी से भरे बैग चोरी कर फरार हो जाया करता था.शातिर चोर के गिरोह ने कई जगह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस इनका आपराधिक घटनाओं को खंगालने में जुट गई है.